विश्व प्रसिद्ध देवा मेला में डीएम की पत्नी ने उड़ाए कबूतर, अंग्रेजों के दौर से चली आ रही है ये परंपरा

सैयद रेहान मुस्तफा

30 Oct 2023 (अपडेटेड: 30 Oct 2023, 03:28 PM)

Uttar Pradesh News : बाराबंकी (Barabanki News) के देवा शरीफ में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर आयोजित होने भव्य मेले की…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : बाराबंकी (Barabanki News) के देवा शरीफ में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर आयोजित होने भव्य मेले की शुरुआत हो चुकी है. देवा मेले का शुभारंभ डीएम सत्येंद्र कुमार की पत्नी डा सुप्रिया ने शेख मोहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर किया. इस दौरान डा सुप्रिया ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर भी उड़ाया.

यह भी पढ़ें...

विश्व प्रसिद्ध देवा मेला का आगाज

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के हिंदू और मुस्लिम दोनों ही अनुयायी हैं और उनकी समृति में एक भव्य मेले का आयोजन देवा शरीफ में होता है. हर साल में इस पवित्र कब्र पर उर्स आयोजित होता है. ये मेला हजरत वारिस अली शाह अपने पिता कुर्बान अली शाह की याद में हर साल उर्स का आयोजन करते थे, जो बाद में देवा मेला के नाम से जाना जाने लगा. ये आयोजन अंग्रेजो के दौर से चल रहा है। देश विदेश के लाखो मुरीद इनके दर पर आते है और अपनी दुआओ को पाते है.

डीएम की पत्नी ने किया उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध देवा मेले का डीएम सत्येंद्र कुमार की पत्नी डा सुप्रिया ने शेख मोहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर शुभारंभ किया. उसके बाद डा सुप्रिया ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाया,इस मौके पर एसपी दिनेश सिंह समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. फिर अपने परंपरागत अंदाज में ये करवा बैंड बाजों के साथ ऑडिटोरियम में पहुंचा, जहां एसपी दिनेश सिंह और एडीएम ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत की.

10 दिन चलेगा देवा मेला

बता दें कि देवा मेले का उद्घाटन डीएम की पत्नी करती है और समापन एसपी की पत्नी करती हैं. ये मेला 10 दिन तक चलेगा, जिसमे म्यूजिकल नाइट, ऑल इंडिया मुशायरा,कवि सम्मेलन समेत कई रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस मजार पर लाखों की संख्या में हर मजहब के श्रद्धालु शामिल होते हैं. ये मेला सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता कुर्बान अली शाह की याद में अंग्रेजो के दौर से आयोजित होता चला आ रहा है.

    follow whatsapp