गोरखपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते शुरू हो सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां जानें डिटेल

विनित पाण्डेय

• 09:43 AM • 01 Jul 2023

Uttar Pradesh News: रेल मंत्रालय द्वारा गोरखपुर (Gorakhpur News) को लंबे इंतजार के बाद 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है. पूर्वोत्तर…

vande4

vande4

follow google news

Uttar Pradesh News: रेल मंत्रालय द्वारा गोरखपुर (Gorakhpur News) को लंबे इंतजार के बाद 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है. पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 8 कोच वाली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का रैक आवंटित हो गया है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से ट्रेन का रैक गोरखपुर के लिए रवाना हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर – कुशीनगर दौरे के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. इधर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है हालांकि अभी रूट और समय निर्धारित नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, ‘पूर्वोत्तर रेलवे को पहली वंदे भारत (Vande Bharat Express) की रैक अलॉट की गई है ,इसमें आठ कोच है जिसमें 556 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. वंदे भारत स्वदेश निर्मित ट्रेन है जो मेक इन इंडिया का बहुत बड़ा उदाहरण है. नई टेक्नोलॉजी से निर्मित यह ट्रेन उत्तर प्रदेश को मिलने वाली दूसरी ट्रेन है, इसके सारे डोर ऑटोमेटिक हैं यह ट्रेन कवच टेक्नोलॉजी से युक्त है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर स्पीड से चलने में सक्षम है, वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे उन्नत टेक्नोलॉजी वाली ट्रेन है और इसका फायदा यहां के लोगों को अब मिलेगा.’

    follow whatsapp