मुजफ्फरनगर : बेटी के लव अफेयर से नाराज था पिता, पहले किया मना फिर उठाया खौफनाक कदम

संदीप सैनी

• 11:42 AM • 01 Dec 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता पर आरोप लगा है…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता पर आरोप लगा है कि उसने बेटी के लव अफेयर से नाराज होकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पिता ने 18 साल की अपनी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

बेटी के लव अफेयर से नाराज था पिता

दरअसल, मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव का है. यहां के रहने वाले दलित समाज के धर्मेंद्र की बेटी का अपने ही समाज के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी के मुताबिक बेटी के प्रेम प्रसंग का विरोध पिता कर रहा था. मगर, शुक्रवार की सुबह प्रेम-प्रसंग के किसी बात को लेकर पिता और बेटी के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि यह विवाद इतना बढ़ गया कि धर्मेंद्र ने धारदार हथियार से बेटी की हत्या कर दी.

उठाया खौफनाक कदम

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि, ‘शुक्रवार की सुबह थाना सिखेड़ा पुलिस को बहादरपुर गांव से एक युवती की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया. मामले में पुलिस जानकारी कर रही है कि किन परिस्थितियों में युवती की हत्या हुई है और इसमें कौन इन्वॉल्व है.’

पुलिस ने दी ये जानकारी

एसपी सिटी ने आगे बताया कि सभी साइंटिफिक एविडेंस को कलेक्ट करते हुए डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. वो सारे एविडेंस कलेक्ट कर रहे है. वहीं, जांच के दौरान गांव के लोग दबी जुबान में बता रहे हैं कि युवती की हत्या में उसके पिता का हाथ हो सकता है. अभी पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जांच में जो भी एविडेंस होंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp