मुजफ्फरनगर: युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, आरोपी बोला- सरेआम अपने अपमान का लिया बदला

संदीप सैनी

• 02:46 PM • 29 Oct 2022

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मेरठ के खेड़की जदीद गांव निवासी बंटी की हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो हत्यारोपी को अरेस्ट कर उनसे हत्या…

UPTAK
follow google news

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मेरठ के खेड़की जदीद गांव निवासी बंटी की हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो हत्यारोपी को अरेस्ट कर उनसे हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को दो नामजद आरोपी सतीश गुर्जर और हेम सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताया कि मृतक बंटी एक शातिर बदमाश था, जिस पर मवाना थाना क्षेत्र में तकरीबन 15 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. जिसके चलते गांव में हर कोई बंटी से खौफ खाता था.

पुलिस से पूछताछ में आरोपी सतीश ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बंटी का उसके साथ झगड़ा हो गया था. जिसके चलते बंटी ने सरेराह उसे बहुत सी बातें कहकर बेइज्जत किया था. इसी रंजिश के चलते 27 अक्टूबर को सतीश गुर्जर बंटी को शराब पिलाने के बहाने घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद सतीश गुर्जर ने शराब पीने के बाद अपने साथी हेमसिंह के साथ मिलकर बंटी की सिखेड़ा गांव के जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटो के अंदर गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

बहराल इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना खतौली में कल एक व्यक्ति जिसका नाम बंटी है, उसकी हत्या के संबंध में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मुकदमे में दो व्यक्तियों को नामजद किया गया था. थाना खतौली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दोनों नामजद व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों अभियुक्तों के नाम हैं सतीश गुर्जर और हेम सिंह सतीश गुज्जर है. प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आए हैं कि कुछ दिन पूर्व सतीश का झगड़ा मृतक बंटी से हुआ था. इस झगड़े को लेकर दोनों के बीच रंजिश हो गई थी. इस रंजिश को रखते हुए सतीश ने अपने मित्र हेम सिंह के साथ मिलकर बंटी को मारने की योजना बनाई थी.

    follow whatsapp