यूपी चुनाव 2022: एके शर्मा बोले- नोएडा की तर्ज पर प्रदेश का आद्योगिक केंद्र बने पूर्वांचल

राम प्रताप सिंह

• 02:02 PM • 27 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समाज…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समाज के विभिन्न वर्गों को साधने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है. इसी क्रम में देवरिया के रुद्रपुर के सतासी में आयोजित इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध सम्मेलन को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी अरविंद कुमार (एके) शर्मा ने संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, “पूर्वांचल से उनका पारिवारिक जुड़ाव रहा है, लेकिन यह इलाका आज भी पिछड़ा है. यहां नोएडा की तर्ज पर बड़ी औद्योगिक इकाइयां लगाने की जरूरत है, जिससे कि यहां के लोगों को दूसरे प्रदेशों में जाकर झुग्गी-झोपड़ी में रहकर काम न करना पड़े.” उन्होंने दावा किया यह काम बीजेपी की सरकार में ही संभव है.

उन्होंने बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी द्वारा बरहज विधानसभा में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये ऐसे शख्स हैं, जो अपने क्षेत्र के साथ पूर्वांचल के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. एके शर्मा ने पूर्वांचल की ‘पिछड़ी हालत’ के लिए प्रदेश में सत्ता पर काबिज रही पिछले सरकारों को दोषी ठहराया.

बता दें कि बीजेपी के बरहज विधानसभा से विधायक सुरेश तिवारी ने प्रबुद्ध सम्मलेन कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस सम्मेलन के माध्यम से विधायक ने अपने बेटे संजय तिवारी को उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया.

ऐसे संकेत मिले कि संजय तिवारी आगामी चुनाव रुद्रपुर से लड़ने की तैयारी में हैं. रुद्रपुर विधानसभा से मौजूदा बीजेपी विधायक जय प्रकाश निषाद हैं, जो उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन और मत्स्य राज्य मंत्री हैं. उन्होंने इस प्रबुद्ध सम्मेलन से दूरी ही बना कर रखी है.

बीजेपी महिला नेता बेबी रानी मौर्य बोलीं- महिलाएं शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद न जाएं थाने

    follow whatsapp