गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास: इस बार मायावती ने जताया दावा, अपनी सरकार की याद दिलाई

यूपी तक

• 11:16 AM • 18 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस को निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने 18 दिसंबर को एक के बाद एक, दो ट्वीट कर गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

मायवाती ने कहा, “बीएसपी सरकार नोएडा से बलिया तक 8-लेन के गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली को पूर्वांचल से सीधे जोड़कर बाढ़ के साथ-साथ क्षेत्र की गरीबी, पलायन और बेरोजगारी आदि की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन तब कांग्रेस, बीजेपी और एसपी इन सभी ने इसमें अड़ंगा लगाया और विरोध भी किया.”

अगले ट्वीट में बीएसपी सुप्रीमो ने कहा,

“इसके बाद यूपी में एसपी और अब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार के भी 5 वर्ष अर्थात् कुल 10 वर्ष बीतने के बाद अब विधान सभा आम चुनाव के नजदीक गंगा एक्सप्रेसवे को टुकड़ों में बांटकर इसका शिलान्यास हुआ है. ऐसी स्वार्थी राजनीति से जनता को कब तक छला जाएगा? चुनाव में जन सावधनी जरूरी.”

मायावती, सुप्रीमो, बीएसपी

बता दें कि यूपी के शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन वाला गंगा एक्सप्रेसवे 36,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया जाना है. यह मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा.

यूपी को एक और सौगात! PM मोदी आज शाहजहांपुर में करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

    follow whatsapp