सीएम योगी बोले- ‘पिछली सरकारें राम भक्तों पर चलवाती थीं गोलियां, बीजेपी बनवा रही मंदिर’

भाषा

• 01:07 PM • 22 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार, 22 दिसंबर को सोनभद्र पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. योगी ने बीजेपी की ‘जन विश्वास…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार, 22 दिसंबर को सोनभद्र पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें...

योगी ने बीजेपी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान जनसभा में एसपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पिछली सरकारें राम भक्तों पर गोलियां चलवाती थीं, लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा रही है. यही फर्क है पिछली सरकारों और वर्तमान सरकार में.’

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया, ‘पिछली सरकारों के शासनकाल में गुंडों, भू माफियाओं और खनन माफियाओं का राज था लेकिन उनकी सरकार ने ऐसे सभी अराजक तत्वों को उनके यथोचित स्थान यानी जेल में या फिर दूसरे लोक में पहुंचा दिया है. जो भी गुंडाराज चलाने की कोशिश करेगा उसे जेल जाना होगा या तो ठोंक दिया जाएगा.’

योगी ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश में सरकारी नौकरियों का विज्ञापन निकलते ही चाचा और भतीजा वसूली पर निकल पड़ते थे और माफिया सक्रिय हो जाते थे लेकिन अब निष्पक्ष काम होता है.

मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को कुल 512 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 167 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 345 करोड़ की 50 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

योगी के चेहरे पर चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी 2 अंकों पर सिमटने जा रही: SP नेता किरणमय नंदा

    follow whatsapp