UP का लेटेस्ट सर्वे, आज चुनाव हुए तो किस पार्टी को मिलेंगे कितने वोट, कौन बनाएगा सरकार?

यूपी तक

• 02:58 PM • 31 Dec 2021

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अब माहौल पूरी तरह सेट नजर आ रहा है. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने भी यूपी का…

UPTAK
follow google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अब माहौल पूरी तरह सेट नजर आ रहा है. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने भी यूपी का दौरा कर हालात की जानकारी ले ली है और अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से बता दिया है. इस बात के संकेत मिले हैं कि यूपी में तय समय से ही विधानसभा चुनाव होंगे. इस बीच एबीपी न्यूज-सी वोटर का वीकली सर्वे भी सामने आ गया है. दिसंबर के अंतिम हफ्ते के इस सर्वे में यूपी के मतदाताओं के मूड को भांपने की कोशिश की गई.

यह भी पढ़ें...

हम आपको इस ताजा प्री-पोल सर्वे के आधार पर यूपी की तस्वीर दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि यह महज सर्वे के आंकड़े हैं.

ऐसा बिल्कुल संभव है कि यूपी चुनाव के अंतिम आंकड़े इससे जुदा हों. दावे के मुताबिक इस सर्वे में 12 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है और इसे 23 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच अंजाम दिया गया है.

जानिए, यूपी में आज चुनाव हुए तो किस पार्टी को मिलेंगे कितने वोट

यूपी के आगामी चुनाव को लेकर हर कोई बस अब यही जानना चाह रहा है कि अगर आज चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितने वोट मिलेंगे. दिसंबर के आखिरी हफ्ते के इस सर्वे में अभी लीड पर बीजेपी है. इस हफ्ते के सर्वे के आंकड़ों में यूपी में बीजेपी गठबंधन को 41 फीसदी लोगों का वोट मिलता दिख रहा है. पिछले हफ्ते यानी 25 दिसंबर के सर्वे में भी यह आंकड़ा बीजेपी प्लस के लिए 41 फीसदी ही था.

ताजा सर्वे में समाजवादी पार्टी गठबंधन को 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. पिछले हफ्ते के सर्वे में एसपी प्लस को 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. यानी एक हफ्ते में एसपी प्लस को एक फीसदी वोटों का झटका लगता दिख रहा है.

सर्वे में बीएसपी और कांग्रेस को क्रमशः 12 और 8 फीसदी वोटों का अनुमान जताया गया है. पिछले सर्वे में दोनों पार्टियों के लिए यह अनुमान 13 और 7 फीसदी वोटों का था. यानी एक हफ्ते के भीतर बीएसपी को जहां एक फीसदी वोट का नुकसान होता दिख रहा है, वहीं कांग्रेस एक फीसदी वोट पर बढ़त बनाती नजर आ रही है.

कुल मिलाकर देखें तो सी वोटर के ताजा सर्वे में यूपी विधानसभा की 403 सीटों के लिए होने वाली जंग में बीजेपी को फिलहाल बढ़त दिख रही है. हालांकि आगे आने वाले समय में सत्ता और विपक्ष, दोनों ही तरफ से आक्रामक प्रचार देखने को मिल सकता है. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि यूपी में हवा का रुख बदलता है या नहीं.

UP चुनाव: नए सर्वे में CM योगी का काम पसंद करने वालों की संख्या में गिरावट, पर लीड बरकरार

    follow whatsapp