UP विधानसभा चुनाव को लेकर JP नड्डा की अगुवाई में BJP की अहम बैठक, जानिए क्या चर्चा हुई

भाषा

• 05:42 PM • 18 Nov 2021

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को एक बैठक की अध्यक्षता की. राज्य में अपनी सत्ता…

UPTAK
follow google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को एक बैठक की अध्यक्षता की. राज्य में अपनी सत्ता बनाए रखना पार्टी के लिए अहम है और वह अपने प्रमुख नेताओं के चुनाव कार्यक्रमों को तैयार करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें...

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी राज्य में विजय संकल्प रथ यात्रा शुरू कर सकती है जो हर विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. विधानसभा चुनाव के लिए इस तरह की यात्राएं पार्टी के प्रचार का एक पारंपरिक हिस्सा रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा नड्डा सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक में चर्चा की गई, जिसमें मौजूदा राजनीतिक स्थिति और पार्टी की रणनीति पर भी विचार किया गया.

उन्होंने बताया कि नड्डा के अलावा शाह और सिंह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के मतदान केंद्र प्रमुखों के साथ सांगठनिक बैठकें भी करेंगे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गृह मंत्री शाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर ध्यान देंगे. माना जा रहा है कि किसानों के आंदोलन को लेकर इस क्षेत्र के जाट लोगों की कथित नाराजगी से पार्टी की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में शामिल थे. प्रधान राज्य के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी हैं.

पार्टी अगले साल की शुरुआत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करने की खातिर ‘फीडबैक’ भी जुटा रही है. बीजेपी ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 312 पर भारी जीत हासिल की थी.

यूपी में घर ढूंढ रहे हैं बीजेपी के दिग्गज नेता, जानें चुनाव से पहले इस कवायद के क्या मायने

    follow whatsapp