यूपी चुनाव: एसपी में अपनी पार्टी का विलय करने को तैयार शिवपाल, मगर सामने रखी ये शर्त

भाषा

• 12:29 PM • 10 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) मुखिया अखिलेश यादव उनके जीतने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) मुखिया अखिलेश यादव उनके जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दे दें तो वह अपनी पार्टी का एसपी में विलय करने को भी तैयार हैं.

यह भी पढ़ें...

अपनी पार्टी की ओर से निकाली जा रही सामाजिक परिवर्तन यात्रा के तहत बुधवार, 10 नवंबर को बलरामपुर पहुंचे शिवपाल ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए किसी भी तरह के त्याग को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव अगर हमारे जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दे दें तो हम कोई भी त्याग करने को तैयार हैं, यहां तक कि अपनी पार्टी का एसपी में बिना शर्त विलय भी कर देंगे.

बता दें कि शिवपाल एसपी मुखिया अखिलेश यादव के पास पहले भी कई बार पैगाम पहुंचा कर गठबंधन की पेशकश कर चुके हैं.

शिवपाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने जो भी वादा किया था उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और बीजेपी राज में अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

अखिलेश यादव जल्दी गठबंधन या विलय करें, हमें सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए: शिवपाल यादव

    follow whatsapp