इकॉनमी का जिक्र कर अखिलेश बोले- ‘आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है UP’

भाषा

• 04:37 PM • 26 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साध रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

यादव ने रविवार, 26 दिसंबर को एक बयान में कहा ,‘‘बीजेपी की खराब नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन बनाने का सपना दिखाते रहे हैं. मगर इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने का अब तक कोई संकेत नहीं दिखा है. ’’

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “कथित उपयोगी मुख्यमंत्री जी प्रदेश के लिए एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का ढिंढोरा पहले पीट रहे थे. अब इशारे में भी वह उसका नाम नहीं ले रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के पास अब विपक्ष को बदनाम करने और उसके नेताओं पर व्यक्तिगत अमर्यादित टिप्पणियां करने के सिवा और कोई काम नहीं रह गया है. एसपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपना संयम खो दिया है और वे छिछले बयानों से अपनी संकीर्ण मानसिकता दिखा रहे हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘ समाज का हर तबका बीजेपी के धोखे और झूठ से त्रस्त है. जनता उसकी सच्चाई जानने लगी है इसलिए वह जनता की समस्याओं को हल करने और चर्चा करने तक से भाग रही है. बीजेपी नेतृत्व अब बिना सरकारी तंत्र के आम जनता में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. जनता उसे जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.’’

यादव ने कहा ,‘‘ बीजेपी ने अपने कार्यकाल का पूरा समय केवल जबानी जमाखर्च और जुमलों से लोगों की बहकाने में ही बिताया है. जो भी काम हुए वे समाजवादी सरकार के शासनकाल में हुए. जो काम जहां रुक गया था वहां आज भी अधूरा पड़ा है. जनता को विश्वास है कि समाजवादी सरकार आने पर ही उसका भला होगा.’’

अगर भाजयुमो ने बाजू खोल दी तो समाजवादी पार्टी को भूसा भर देंगे: प्रांशु दत्त द्विवेदी

    follow whatsapp