‘लाल टोपी’ को लेकर अखिलेश ने फिर साधा निशाना, कहा- ‘बीजेपी के शरीर में काला खून है क्या?’

हिमांशु मिश्रा

• 10:09 AM • 08 Dec 2021

उत्तर प्रदेश की राजनीति में टोपी के रंग को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. गोरखपुर की रैली में पीएम मोदी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की राजनीति में टोपी के रंग को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. गोरखपुर की रैली में पीएम मोदी ने लाल टोपी को लेकर बयान क्या दिया, अब यह एक राजनीतिक घमासान का मामला बन गया. समाजवादी पार्टी (एसपी) नेताओं ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया और संसद के सत्र में अखिलेश समेत दूसरे सांसद लाल टोपी पहनकर पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

इस बीच, पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश ने लाल टोपी विवाद पर कहा, “लाल रंग भावनाओं का रंग है. यह हमसे आपको जोड़ता है. हम सबके शरीर में लाल रंग है. पूजा का रंग लाल है. हनुमान जी का रंग लाल है, सूरज का रंग लाल है. लाल रंग का मतलब तो बेटा भी होता है. बीजेपी के शरीर में काला खून है क्या?”

इससे पहले पीएम मोदी ने गोरखपुर में कहा था कि लाल टोपी वाले उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’ हैं और वे आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए सत्ता हासिल करना चाहते हैं.

पीएम ने कहा था, “लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए. घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जे के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए. इसलिए याद रखिये कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं. यानी खतरे की घंटी हैं.”

पीएम के इस बयान पर सवाल पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा, “ये भाषा नई नहीं है. पहले ये बात यूपी के मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) ने कही थी. उनकी भाषा पीएम बोल रहे हैं, तो आप यकीन मानिए कि यूपी से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.”

PM मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार! कहा- ‘लाल टोपी’ ही BJP को सत्ता से बाहर करेगी

    follow whatsapp