उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जहां राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही हैं, वहीं अब चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
उन्होंने आरोप लगाया, “एक नवंबर को प्रकाशित वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी की गई. 16 लाख 42 हजार 756 लोगों के नाम काट दिए गए हैं. विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत 16 लाख 42 हजार मतदाताओं के नाम काटे गए.”
नरेश उत्तम पटेल ने कहा, “नियम के अनुसार काटे गए नामों को आयोग को प्रकाशित करना चाहिए. आयोग काटे गए नामों का कारण और डिटेल भी नहीं बता रहा है. संशोधित और प्रमाणित सूची का प्रकाशन ना करना आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न है.”
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया बाधित की जा रही है, आम जनमानस इस प्रक्रिया को अविश्वसनीय मान रही है.
एसपी को झटका, बीजेपी में शामिल होने जा रहे विधायक को अब अखिलेश ने पार्टी से निकाला
ADVERTISEMENT