उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग का सिलसिला तेज होता जा रहा है. शनिवार, 4 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के मुखिया मौसमी बीमारी से ग्रसित हैं, जिसके प्रभाव के कारण वे सरकार के हर काम को खुद का काम बता रहे हैं. अब उन्हें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी अपना बनवाया लग रहा है, लेकिन वे भूल गए हैं कि उन्होंने केवल हज हाउस का ही फीता काटा था. मंदिर जाने वालों पर तो एसपी सरकार ने गोलियां चलवाई थीं. अखिलेश जी! उत्तर प्रदेश की जनता यह भूली नहीं है, महादेव सब देख रहे हैं.”
एक ट्वीट में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “सैकड़ों करोड़ के हज हाउस बनाने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भी अपना काम बता रहे है…महादेव सब देख रहे है अखिलेश जी!”
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश की सरकार के कृत्य मुगल आक्रांता गजनी और गौरी से कम नहीं हैं. उन्होंने भी देश को लूटा था और 2017 से पहले यह भी ऐसा ही करते आए हैं.
उन्होंने कहा, “मंदिरों के घंटे-घड़ियाल बहती हवा से भी न बज जाएं, इसके लिए भी पुलिसकर्मियों का पहरा उत्तर प्रदेश के लोगों ने देखा है. वे भूले नहीं हैं कि 2017 के पहले दुर्गा पूजा और रामलीला के पांडाल लगाने के लिए कैसी मिन्नतें करनी पड़ती थीं. सरकारी संरक्षण में हमारी धार्मिक अस्मिता पर लगातार हुई चोट को लोग नहीं भूले हैं.
सिंह ने कहा कि 2017 के बाद यूपी में माहौल बदला है, आज कांवड़ यात्रा पर फूल बरसाए जाते हैं, कुम्भ की प्रशंसा दुनिया करती है. अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजित होने वाले हैं, दीपोत्सव, देव दीपावली, होली और कृष्ण जन्मोत्सव के भव्य आयोजन यूपी की पहचान है.
उन्होंने कहा कि अखिलेश को बाबा विश्वनाथ और रामलला के दरबार में जाकर माफी मांगनी चाहिए. कारसेवकों पर किए गए अत्याचार, हिन्दू संस्कृति और सनातन पंथ पर किए जा रहे हमलों पर अखिलेश को प्रायश्चित करना चाहिए. उन्हें गुंडाराज, महिला हिंसा, भ्रष्टाचार को सरकारी संरक्षण दिए जाने के कृत्यों पर भी बाबा विश्वनाथ से माफी मांगनी चाहिए.
सिंह ने कहा कि अखिलेश समेत पूरा विपक्ष सीजनल हिन्दू बनने की प्रतिस्पर्धा में लगा हुआ है. ऐसा केवल चुनावी सीजन होने के कारण ही है, अन्य दिनों में सभी टोपी लगाकर घूमते नजर आएंगे. केवल चुनाव में ही विपक्ष को भगवान याद आते हैं.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आस्था के ढोंगियों के हथकंडों को देश और प्रदेश की जनता समझ गई है, इसलिए वह इनकी चालबाजी में नहीं आने वाली है. 2022 के चुनाव में वो इसका जवाब देने के लिए वह एक बार फिर योगी सरकार बनाने का मन बना चुकी है.
यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- 100 दलितों के यहां चाय पियो, जानें क्यों कहा ऐसा
ADVERTISEMENT