गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 62 फीसदी काम हुआ पूरा, पूर्वांचल में और तेज होगी रफ्तार

यूपी तक

20 Mar 2023 (अपडेटेड: 20 Mar 2023, 01:24 PM)

Gorakhpur Link Expressway. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर को जोड़ने के लिए बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 62 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया…

UPTAK
follow google news

Gorakhpur Link Expressway. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर को जोड़ने के लिए बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 62 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है. इसकी जानकारी खुद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय ने दी है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने एक ट्वीट में निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के विकास को मिल रही है. मजबूती,गोरखपुर_लिंक_एक्सप्रेसवे का निर्माण काफी तीव्र गति से चल रहा है. 62% से अधिक कार्य संपन्न हो चुका है.’

91.35 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर जिले के जैतपुर गांव को आजमगढ़ जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सालारपुर गांव से जोड़ेगा. इस लिंक एक्सप्रेसवे से 4:30-5:00 घंटे के बीच जैतपुर गांव (गोरखपुर) से सालारपुर गांव (आजमगढ़) तक पहुंचा जा सकेगा. यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा. लिंक एक्सप्रेसवे को वाराणसी के साथ एक अलग लिंक रोड के जरिए जोड़ा जाएगा.

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में यूपी सरकार ने लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा बनाने की मंजूरी दी है. यूपी सरकार ने इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.

    follow whatsapp