केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अपने बेटे आशीष मिश्रा को ‘निर्दोष’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि आशीष ‘अस्वस्थ’ हैं और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होंगे.
ADVERTISEMENT
मंत्री टेनी ने कहा, ”हमें कानून पर भरोसा है. मेरा बेटा निर्दोष है. उसे गुरुवार को नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है.”
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, ”मेरा बेटा इस समय लखीमपुर खीरी में अपने घर पर है. हमारी सरकार बिना किसी पक्षपात के मामले की जांच कर रही है, हम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”
उन्होंने कहा, ”वह कल पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा.”
यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, ”विपक्ष तो कुछ भी मांगता है.”
मंत्री ने कहा कि यह बीजेपी सरकार है जो निष्पक्ष तरीके से काम करती है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा का नाम तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर हिंसा की एफआईआर में है, जिसमें चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)
लखीमपुर खीरी हिंसा | UP सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- हम कार्रवाई से संतुष्ट नहीं
ADVERTISEMENT