माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. यूपी एसटीएफ ने असद के साथ शूटर गुलाम को भी मुठभेड़ में मार गिराया. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित, पांच-पांच लाख रुपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई. इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर बिकरू कांड के मुख्य आरोपी मृतक विकास दुबे की चर्चा होने लगी है. अतीक को गुजरात से प्रयागराज लाते वक्त भी विकास दुबे का जिक्र लगातार बना रहा.
ADVERTISEMENT
आखिर क्यों हो रही है विकास दुबे की चर्चा
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में उमेश पाल के साथ यूपी पुलिस के भी 2 जवानों की बमों और गोलियां से मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी. शूटआउट इतना भयानक था कि इसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था. शूटआउट की वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था, तो वहीं दूसरी तरफ यह शूटआउट प्रदेश की योगी सरकार के सख्त कानून व्यवस्था के दावों पर खुला वार था.
कुछ ऐसा ही मामला आज से कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बिकरू गांव से सामने आया था. यहां आधी रात गैंगस्टर विकास दुबे ने बिकरू गांव में ऐसा खुनी खेल खेला जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया. गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों को गोलियां से भुन डाला. फिर क्या था, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी बदमाशों को खोज-खोज कर एनकाउंटर में ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें- कौन हैं UP STF के वे 2 अफसर, जिन्होंने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली टीम को किया लीड
विकास दुबे की पलट गई थी गाड़ी और हो गया था एनकाउंटर
इस पूरे कांड में मुख्य आरोपी था गैंगस्टर विकास दुबे, जो घटना के बाद से ही फरार था. घटना के कुछ दिन बाद विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया. यूपी पुलिस उसे यूपी लेकर आ ही रही थी. मगर जिस गाड़ी में विकास को लेकर पुलिस आ रही थी वह पलट गई. पुलिस के मुताबिक, विकास ने पुलिस का हथियार छिनकर भागने की कोशिश की और इस दौरान वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.
इसके बाद यूपी सरकार और पुलिस की एनकाउंटर को लेकर एक अलग इमेज बन गई. विकास दुबे कांड के बाद यूपी में बदमाशों के एनकाउंटर की लहर सी आ गई. हालत ये हो गई कि बदमाश खुद पुलिस के पास सरेंडर करने के लिए खुद आने लगे.
ये भी पढ़ें- बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही फूट-फूटकर रोते हुए अतीक ने कही ये बात, जानें
उमेश पाल हत्याकांड में भी मारे गए थे 2 पुलिसकर्मी
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में भी यूपी पुलिस के 2 जवानों को दर्दनाक तरीके से मार डाला गया था. इस शूटआउट का आरोप अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगा है. अतीक का पूरा परिवार इस केस में फंस गया है. आलम ये है कि इस केस में अतीक, अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटा असद, भाई अशरफ, अतीक की बहन और बहनोई सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
एक बार फिर विकास दुबे कांड की आई याद
जब अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज पेशी के लिए लेकर आया जा रहा था तभी सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय था कि अतीक की गाड़ी पलटेगी या नहीं. यहां तक कि आम जन में भी यह चर्चाओं का विषय बना हुआ रहा. अब जब पुलिस ने अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है, तो फिर एक बार लोगों की जुबान पर विकास दुबे कांड याद आ गया है.
ADVERTISEMENT