उमेश पाल शूटआउट में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम की तलाश थी.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर अब यूपी पुलिस की तरफ से सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. असद और शूटर गुलाम को मार गिराने के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि अतीक को पुलिस की पकड़ से छुड़ाने के लिए पुलिस के काफिले पर हमला करने की साजिश थी.
अतीक अहमद को छुड़ाने की थी यह साजिश
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि अतीक के काफिले पर हमला कर उसे छुड़ाने की कोशिश की जा रही थी. हमें ये सूचना मिली थी. मगर हमारी भी तैयारी पूरी थी.
ये भी पढ़ें- अतीक के बेटे असद का हुआ एनकाउंटर तो विकास दुबे का जिक्र क्यों हुआ शुरू? यहां जानिए
पुलिस की तरफ से ये भी बताया गया है कि अतीक को साबरमती जेल और अशरफ को बरेली जेल से लाते हुए छुड़ाने की साजिश थी. पुलिस काफिले पर हमला हो सकता था. मगर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी.
ऐसे हुआ एनकाउंटर
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 13 अप्रैल को पुलिस को असद और गुलाम के बारे में जानकारी मिली. 12.30 बजे सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चल पड़ी. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए असद और गुलाम को मार गिराया.
ये भी पढ़ें- कौन हैं UP STF के वे 2 अफसर, जिन्होंने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली टीम को किया लीड
आपको बता दें कि यह मुठभेड़ उसी दिन हुई, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया.
गौरतलब है कि साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही फूट-फूटकर रोते हुए अतीक ने कही ये बात, जानें
उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
ADVERTISEMENT