उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में ही बंद है. बांदा जेल के बाहर PAC के पहरे के साथ सिविल पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है. जो लगातार चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं. ये जेल में हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
जेल के मुख्य गेट पर जहां से लोगों की आवाजाही शुरू होती है वहां PAC के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही जेल के अंदर बनी चौकी को अलर्ट किया गया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि इन दिनों अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गेट पर PAC के साथ पुलिस को भी अलर्ट किया है. साथ ही हम CCTV से भी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अब किसी भी पुलिसकर्मी को कोई छुट्टी भी नहीं दी जाएगी.
अतीक अहमद हत्याकांड के बाद मुख्तार हुआ बेचैन!
बता दें शनिवार रात को प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेल सूत्रों के मुताबिक, यह खब सुन बांदा जिला जेल में बंद मुख्तार बेचैन हो गया था. हालांकि जेल अधीक्षक ने बेचैनी के सवाल पर कुछ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ‘सुरक्षा की दृष्टि से हम अलर्ट हैं. हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. जेल में कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता.’
बॉडी कैम से लैस जवानों के हाथ सुरक्षा, PAC का पहरा बढ़ा
जेल परिसर में बैरकों के आसपास या यूं कहे कि माफिया मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बॉडी कैम से लैश जवानों के हाथों में है. जिसमें कई शिफ्ट में जेल सुरक्षा के जवान तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक, इन दिनों जेल परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी करीब डेढ़ सैकड़ा के आसपास जवानों के हाथों में थी, लेकिन अब एक प्लाटून से PAC के साथ चौकी के जवानों को अलर्ट किया गया है, जो लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखते हैं.
जेल अधीक्षक ने क्या कहा?
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने यूपी तक को बताया कि ‘बांदा जेल में सुरक्षा तो पर्याप्त है, लेकिन अलर्ट कर दिया गया है. किसी को अब छुट्टी भी नहीं दी जाएगी. बाहर PAC को भी अलर्ट कर दिया गया है. मेन गेट में भी राउंड बढ़ाया गया है. कुल मिलाकर सभी को सतर्क किया गया है. जेल परिसर के 150 सुरक्षाकर्मियों के अलावा PAC और जेल की चौकी बाहर जिसमे जवान हैं, सब लोग अलर्ट हैं. ‘
प्रयागराज में अतीक हत्याकांड के बाद मुख्तार की बेचैनी के सवाल पर जेल अधीक्षक कहा कि जैसी स्थिति पहले थी वैसे ही है. उसे अलग बैरक में रखा गया है. मुख्तार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि सुरक्षा कारणों से उसका जिक्र नहीं किया जा सकता है लेकिन सभी को अलर्ट किया गया है.
ADVERTISEMENT