उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को बसपा के मंडलीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इस सम्मलेन में माफिया अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी शाइस्ता परवीन को महापौर का टिकट देने पर कोई फैसला नहीं हो सका है. ऐसे में माना जा रहा है कि शाइस्ता परवीन का बसपा से प्रयागराज मेयर पद का टिकट कटना लगभग तय है!
ADVERTISEMENT
वहीं, बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक गौतम ने कहा है कि शाइस्ता परवीन को पार्टी में शामिल किया गया था, ना कि उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था. महापौर पद के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं. सभी आवेदन आने के बाद उसे बसपा सुप्रीमो मायावती के सामने रखा जाएगा. बसपा सुप्रीमो मायावती जिसे आशीर्वाद देंगी उसे पार्टी चुनाव लड़ाएगी.
उन्होंने शाइस्ता परवीन के आवेदन करने के सवाल पर कहा है कि उनका कोई आवेदन उन्हें नहीं मिला है.
शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम
शाइस्ता परवीन को मेयर पद के उम्मीदवार से हटाए जाने की चर्चा तभी से शुरू हो गई थी, जब उनपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
शाइस्ता परवीन को उम्मीदवार घोषित किया गया था
गौरतलब है कि शाइस्ता परवीन इसी साल 5 जनवरी को बीएसपी में शामिल हुई थीं. इसी दिन शाइस्ता परवीन को मायावती की पार्टी ने प्रयागराज से मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया था. शाइस्ता परवीन उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद आरोपी हैं और फिलहाल फरार चल रही हैं. पुलिस ने उन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया नाम
बता दें कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
वहीं, बसपा जोनल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम ने कहा है कि ‘बसपा प्रयागराज मंडल के सभी नगर निगमों नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों और वार्डों की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.’ उनके मुताबिक, पार्टी प्रत्याशियों को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाएगी और उन्हें जिताएगी.
‘2024 में मायावती को बनाएंगे पीएम’
उन्होंने कहा है कि ‘बसपा के मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है. जो लोग बहन मायावती को अपना नेता मानते हैं, वे साल 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे.’
उन्होंने दावा किया है कि साल 2024 में पार्टी नेता और कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. अशोक गौतम ने कहा कि ‘अगर लोगों में बाबा साहेब अंबेडकर में आस्था है तो उन्हें बहुजन समाजवादी पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाना चाहिए. उन्हें बहन कुमारी मायावती जिंदाबाद और नीला झंडा-हाथी निशान के नारे लगाने चाहिए.’
ADVERTISEMENT