Ayodhya News: उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का नाम चर्चित क्या हुआ कि अब अगर आपने अपनी पत्नी को इस नाम से पुकार लिया तो आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है! दरअसल, अयोध्या कोतवाली सिटी में एक ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें पत्नी ने अपने पति और जेठ पर उसे ज्योति मौर्य कहकर अपमानित और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं, उसके पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को मेहनत-मजदूरी करके पढ़ाया और अब कहती है कि ‘मैं उसके लायक नही हूं, वह दूसरे के साथ शादी करेगी बस यही हमारे बीच विवाद है.’ इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT
यह है पूरी कहानी
बता दें कि अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव की रहने वाली निशा प्रजापति की शादी रौनाही थाना क्षेत्र के कपासी गांव के अनूप प्रजापति से हुई थी. 2019 में हुए इस विवाह के बाद निशा अपनी ससुराल गई. जून 2021 में निशा अपनी ससुराल से अपने मायके बरईपारा चली आई. इसके बाद निशा वापस ससुराल नहीं गई और मायके आने के कुछ माह बाद अयोध्या नगर के उसरू में आगे तैयारी के लिए किराए पर कमरा लेकर रहने लगी.
इस विवाद के बीच ऐसे हुई ज्योति मौर्य नाम की एंट्री
अयोध्या कोतवाली नगर में दर्ज कराए अपने मुकदमे में निशा ने कहा है कि वह 15 जुलाई को अपने कमरे से निकलकर चाय पीने के लिए सड़क किनारे एक दुकान पर गई थी. उसी समय उसके साथ लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाला राहुल मिल गया, जिसके साथ वह बातचीत कर ही रही थी कि उसके पति अनूप और जेठ प्रेम प्रजापति चार पांच लोगों के साथ वहां आए और उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे ज्योति मौर्या कहने लगे. आरोप है कि उन्होंने ज्योति मौर्य कहते हुए उसकी मां को भी गालियां देनी शुरू कर दीं. यही नहीं इन लोगों ने उसके साथ बात कर रहे राहुल को भी मारा-पीटा. फिलहाल निशा की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति अनूप, पति के भाई प्रेम प्रजापति के साथ एक अन्य युवक मोनू पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यहां कुछ और ही कहानी सामने आई
निशा प्रजापति के ससुराल वाले उसको लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हैं. इसके पीछे एक ऐसी कहानी बताते हैं जो आजकल बेहद चर्चा में है. निशा के पति अनूप बताते हैं कि सन 2019 में जब उसकी शादी हुई तब उसकी पत्नी निशा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में थी. ग्रेजुएशन होने के दौरान ही उसने बीएड का फॉर्म भराया और अयोध्या के महोली स्थित एक कॉलेज में इसके बाद उसका एडमिशन कराया. अनूप के अनुसार वह ऑटो लोडर चलाता है और उसने मेहनत के पैसे और दोस्तों से कर्ज लेकर निशा का एडमिशन के लिए 58000 रुपए जमा कराए थे. अनूप के मुताबिक, इसके पहले महज मोबाइल फोन पर किसी से लंबी बात करने को लेकर उनके बीच छोटा-मोटा विवाद हुआ था जिसके बाद ही वह मायके चली गई थी.
आरोप है कि निशा अब अनूप से कहती है कि ‘तुम टेंपो ड्राइवर हो, ना तुम्हारा काम ठीक है और ना तुम्हारा चेहरा. इसलिए अब मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना मैं दूसरी शादी करूंगी.’
प्रेम ने देखा, अनूप को बुलाया…निशा से हुआ बवाल, वीडियो हो गया वायरल
निशा ने अपने पति के साथ उसके जिस भाई प्रेम प्रजापति को इस पूरे विवाद में आरोपी बनाया है वह भी इस पूरे विवाद से इंकार नहीं करता है और उसके अपने तर्क हैं. प्रेम का दावा है कि उसने सड़क पर जब अपने भाई की पत्नी को एक युवक के कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुए देखा तो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ. क्योंकि अभी निशा से उसके परिवार के रिश्ते हैं और कानूनी तौर पर कोई अलगाव भी नहीं हुआ है. इसलिए जब उसने निशा को उस लड़के के साथ इस तरह देखा तो उसने फोन करके उसके पति अनूप को बुलाया.
प्रेम के अनुसार, ‘अनूप दोनों का वीडियो बना रहा था और मैं निशा से कह रहा था कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. निशा ने ही अपने पति अनूप का मोबाइल छीन कर पटक दिया था. उसी ने हम लोगों के साथ अभद्रता भी की थी. इसके बाद उल्टा मुकदमा भी दर्ज करा दिया.’ अनूप के द्वारा बनाया गया वीडियो ही अब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT