मिस कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी, शादीशुदा प्रेमिका पहुंच गई प्रेमी के पास, यूं हुआ खौफनाक अंत

अंकुर चतुर्वेदी

• 10:58 AM • 16 Feb 2023

Badaun News: बदायूं में एक मिस कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी का बेहद ही दुखद अंत हुआ है. आंखों में प्रेमी से शादी के…

UPTAK
follow google news
Badaun News: बदायूं में एक मिस कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी का बेहद ही दुखद अंत हुआ है. आंखों में प्रेमी से शादी के हसीन सपने सजाए मिलने पहुंची प्रेमिका की प्रेमी ने बेरहमी के साथ हत्या कर दी. इस पूरी मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करने का दावा किया. दरअसल, यह घटना बदायूं जिले के बिनावर थाना इलाके की है. यहां खेत में एक महिला का शव मिला था. सिर से महिला के बाल गायब थे और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एक मिस कॉल से लेकर हत्या तक की पूरी कहानी

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतका कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना इलाके की रहने वाली ज्योति बघेल है. पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के फोन से सज्जन नाम के व्यक्ति के फोन पर मिस कॉल आई. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में बातें होने लगीं. पुलिस के अनुसार, ज्योति पहले से शादीशुदा थी. उसकी शादी को 12 साल का वक्त बीत चुका था, लेकिन वह अपने पति से खुश नहीं थी. लिहाजा वह सज्जन की बातों में आ गई. उसको क्या पता था कि प्यार भरी बातें करने वाला सज्जन असल में इंसान के रूप में हैवान है.
पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि प्रेमी से शादी का सपना संजोए ज्योति बदायूं के बिनावर कस्बे आ गई. और सज्जन को शादी करने का दबाव बनाने लगी. सज्जन उससे किसी भी हाल में शादी नहीं करना चाहता था. लिहाजा उसने ज्योति की हत्या करने का प्लान बना लिया. पुलिस के मुताबिक, अपनी प्यार भरी बातों में उलझा कर सज्जन उसको गांव के पास खेत में ले गया. ज्योति उसके प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उसके खौफनाक इरादे को नहीं भांप सकी. पुलिस ने बताया कि सज्जन ने ज्योति की लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी. उसके बाल ब्लेड से काट डाले और चहरे पर भी कई प्रहार किए.
आपको बता दें कि इस केस की बारीकी समझने और खुलासे के लिए एसओजी टीम को लगाया गया था. टीम ने जांच-पड़ताल की और पूरी कहानी से परदा हट गया. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp