भाई दीपू ने बताया राजू श्रीवास्तव की सेहत का लेटेस्ट अपडेट, बोले- डॉक्टर ये कोशिश कर रहे

रंजय सिंह

• 05:52 AM • 14 Aug 2022

दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के AIIMS में अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju…

UPTAK
follow google news

दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के AIIMS में अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की सेहत को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि शनिवार रात करीब 9:00 बजे राजू श्रीवास्तव का डॉक्टरों ने MRI किया.

यह भी पढ़ें...

वहीं, इसके अलावा राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया, “डॉक्टरों ने कहा है कि राजू भाई की कोई नस दबी हुई है, उसको रिकवर करने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है, इसके लिए समय लग सकता है. हफ्ता या 10 दिन लग सकते हैं. मगर परिजन और शुभचिंतक से लेकर डॉक्टर भी इस उम्मीद में हैं कि राजू भाई ठीक हो जाएंगे.”

वहीं, दूसरी तरफ राजू के परिवार के लिए एक अच्छी खबर यह भी है उनके दूसरे भाई काजू श्रीवास्तव जो दिल्ली में भर्ती हैं, वह काफी हद तक ठीक हो चुके हैं. काजू को कमरे में टहलने के लिए डॉक्टरों ने इजाजत दी है. काजू की पत्नी श्रेया श्रीवास्तव कानपुर में ही हैं. वह प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में वह दिल्ली नहीं गई हैं. उनको राजू की पत्नी शिखा पल-पल की खबर दे रही हैं.

आपको बता दें कि राजू के कई रिश्तेदार और परिवार के लोग दिल्ली पहुंच गए हैं. परिजन यहां रुक कर राजू की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. हॉस्पिटल में राजू को देखने वालों का तांता लगा हुआ है. आखिर सभी राजू को नजदीक से देखना चाहते हैं. मगर डॉक्टरों ने किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी है. डॉक्टर राजू की हर पल मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बता दें कि कानपुर में राजू के बचपन के दोस्त ज्ञानेश का कहना है कि ‘दीपू भाई से जानकारी मिली है कि डॉक्टरों को उम्मीद है राजू भाई ठीक हो जाएंगे.’

AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव के लिए अमिताभ बच्चन ने फोन पर भेजा ये खास AUDIO मैसेज

    follow whatsapp