Jhansi News: उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर सिर्फ इंसान का मकान ही नहीं गिराता, बल्कि इंसानियत की एक अनूठी मिसाल भी पेश करता है. आपको बता दें कि झांसी में बुल्डोजर ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे लोग खुश नजर आए. आपने अब तक इंसान के बच्चों को तो अक्सर बचाते हुए देखा होगा, लेकिन अगर कोई जानवर के बच्चे को बचाए तो वह मौका अपने आप में खास हो जाता है. दरअसल, झांसी में एक खुले बोरवेल में एक कुत्ते का बच्चा गिर गया था, जिसे बचने के लिए झांसी नगर निगम और पुलिस का पूरा अमला लग गया और उसे सुरक्षित बचा लिया गया.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, झांसी के बड़ागांव गेट बाहर एक कॉलोनी के अंदर लगभग 25 फिट गहरे बोरवेल में एक कुत्ते का बच्चा गिर गया था. जब कुत्ते के बच्चे की आवाज वहां से निकल रहे राहगीरों ने सुनी, तो वे उसे बचाने के लिए जुगत लगाने लगे. मगर जब वे बेजुबान को बचाने में सफल नहीं हुए, तो उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया.
बुल्डोजर ने कर दिया कमाल!
बता दें कि पुलिस द्वारा तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी कुत्ता बाहर नहीं निकाला जा सका, तो पुलिस ने नगर निगम की टीम को सूचना दी. पुलिस की सूचना पर नगर निगम की टीम बुल्डोजर के साथ पहुंची. इसके बाद नगर निगम की टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बुल्डोजर की मदद से कुत्ते के बच्चे को सुरक्षित बचा लिया.
ADVERTISEMENT