होली समेत आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर CM योगी ने की समीक्षा, दिए ये निर्देश

यूपी तक

03 Mar 2023 (अपडेटेड: 03 Mar 2023, 10:16 AM)

UP News Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में होली, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

follow google news

UP News Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में होली, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि ‘आगामी त्योहारों के चलते अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे. उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है. हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा. विगत छह वर्षों में प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं. इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा.

यह भी पढ़ें...

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा,

● “पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. धार्मिक परंपरा/आस्था को सम्मान दें, किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बंध में शपथ पत्र लिया जाए.”

● “सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं. माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार पूरी कठोरता की जाए.”

● “होली के मौके पर कतिपय शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे. पीआरवी 112 एक्टिव रहे। सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें.”

● “शोभायात्रा/जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे. अश्लील/फूहड़ गीत कतई न बजें. धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाएं.”

● “छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है. ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा. गोवंश की तस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें.”

● “पर्व-त्योहारों के मौके पर सभी 75 जिलों में गांव हो या की शहर, बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. होलिका दहन के स्थलों पर विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए. बिजली के हाईटेंशन लाइन के समीप होलिका दहन न हो. बिजली के।ढीले/लटकते तारों को समय से व्यवस्थित कर लिया जाए.”

● “पर्व-त्योहार के मौके पर स्वास्थ्य सहित सभी तरह की आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा जाए. सभी एम्बुलेंस अलर्ट मोड में हों। मेडिकल कॉलेज हों या अन्य शासकीय अस्पताल, चिकित्सकों/पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए. अप्रिय स्थिति के समय तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टरों/पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश को स्थगित रखा जाना उचित होगा.”

● “वाराणसी और मथुरा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण नगरों में शुक्रवार (03 मार्च) को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी. इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं. आम जन की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.”

● “जहरीली शराब का निर्माण और बिक्री कतई न हो. इसे लेकर सभी जनपदों को विशेष सावधानी रखनी होगी.”

    follow whatsapp