दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में सोमवार को एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर भाग गया. आरोपी साहिल बुलंदशहर जिले के पहासू थाना क्षेत्र के अटरेना गांव में अपनी बुआ के यहां पहुंचा था, जहां से उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, बुआ शम्मो के घर पहुंच आरोपी साहिल सो गया था. यहां उसने अपनी बुआ को बताया था कि वह बुलंदशहर में एक शादी समारोह में आया था. रात अधिक हो जाने के कारण वह यहां आ गया है. उसने यह भी नहीं बताया कि दिल्ली में वह किसी वारदात को अंजाम देकर आया है. आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस बुलंदशहर पहुंची और यहां बुआ के घर पर छुपे साहिल को दबोच लिया.
वहीं, बुआ शम्मो ने भतीजे को लेकर कहा कि साहिल को मारो-पीटो, उसके साथ कुछ भी करो, लेकिन वह गलत के साथ नहीं खड़ी है. उन्होंने कहा कि साहिल को फांसी भी हो जाए तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उनका कहना है कि साहिल ने जैसा किया उसको उसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उधर, साहिल के फुफेरे भाई अमन ने भी कहा कि जैसे लड़की को मारा गया वैसे ही साहिल को मौत मिले. अमन ने भी कहा कि साहिल को फांसी की सजा होनी चाहिए.
साहिल ने अपना जुर्म कबूल किया
रातभर चली पूछताछ में साहिल ने पुलिस से कहा कि मैं अपना जुर्म कबूल करता हूं. उसने बताया कि उसे लड़की की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है. आरोपी साहिल ने बताया कि वो (मृतका लड़की) मुझसे रिश्ता खत्म कर अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड के पास जाना चाहती थी.
दोनों के बीच थे ‘प्रेम संबंध’
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतका लड़की के बीच ‘प्रेम संबंध’ थे, लेकिन शनिवार को उनमें झगड़ा हो गया था. लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गई थी, और तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, साहिल लड़की से रिश्ते खत्म होने के बाद गुस्से में था और दोनों के बीच झगड़े ने उसे और आक्रोशित कर दिया, जिसके चलते उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
‘लड़की अपने पूर्व प्रेमी से बात करने लगी थी’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शक था कि लड़की का उसके पूर्व प्रेमी से संबंध है और उसने कुछ दिन पहले उसे धमकी दी थी कि वह उसे मार डालेगा.
उन्होंने कहा,
‘‘शुरुआती जांच से यह भी पता चला है कि साहिल को शक था कि लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से बात करना शुरू कर दिया है और उसका उस लड़के से संबंध है. उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.’’
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब साहिल से मृतका के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि उसकी जून 2021 से लड़की से दोस्ती थी.
उन्होंने बताया कि लड़की ने कुछ दिन पहले साहिल से बात करना बंद कर दिया था और हत्या से एक दिन पहले दोनों का झगड़ा हुआ था.
पुलिस अधिकारी ने कहा,
‘‘लड़की के 2021 से साहिल से संबंध थे, लेकिन बाद में अक्सर उनकी लड़ाई होने लगी, जिससे उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे. लड़की ने साहिल से बात करना बंद कर दिया था और वह उसके साथ पूरी तरह से संबंध खत्म करना चाहती थी, लेकिन वह लड़की से संपर्क करता रहा और फिर से रिश्ता बनाना चाहता था.’’
लड़की के हाथ पर ‘प्रवीण’ नाम पर टैटू
उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को भी दोनों का झगड़ा हुआ था, जिससे उनके संबंध और खराब हो गए. यह हत्या के पीछे का कारण हो सकता है.’’ पुलिस लड़की के हाथ पर ‘प्रवीण’ नाम के टैटू के बारे में भी और पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो उसके अनुसार साहिल तथा लड़की के बीच आए दिन झगड़े की वजह हो सकता है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT