Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में यूपी-बिहार बॉर्डर सीमा पर बंकुल-गौतमा ग्राम सभा स्थित एक खेत में एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. यह शव खेत में लगभग तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर दबाया गया था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे. जब इसपर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं, पुलिस इस मामले को हत्या के एंगल से जांच करने में जुटी है और जल्द ही घटना का अनावरण करने का दावा कर रही है.
अब तक क्या सामने आया?
गौरतलब है कि थाना श्रीरामपुर देवरिया जनपद का बॉर्डर इलाका है. यहां झरही नदी के किनारे ग्राम सभा बंकुल-गौतमा है. यहां अगल-बगल के खेतों में किसान सब्जी उगाने का काम करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम चार-पांच बजे के लगभग एक खेत में, जहां कटहल का पेड़ है उसके बगल में ग्रामीणों की नजर पड़ी कि कुत्ते गड्ढे में दबी कोई चीज को नोंच रहे हैं और काफी दुर्गंध आ रही है.
इस पर ग्रमीणों ने नजदीक जाकर देखा तो एक शव था, जिसको कुत्ता नोंच रहा था. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी राजू सिंह और सीओ भाटपाररानी पीएन तिवारी मौके पर पंहुचे, जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी. इसके बाद शव को जमीन से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया. शव पर कई जगह चोट के निशान थे. गले में कट का निशान और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस ने कही ये बात
भाटपाररानी के सीओ पीएन तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि इस शव को लगभग दो-तीन दिन पहले आनन-फानन में गड्ढा खोदकर दफनाया गया है. इसमें जांच की जा रही है. जनपद के थानों और बिहार के बॉर्डर थानों पर भी तहकीकात की जा रही है कि कोई गुमशुदगी का कोई केस तो दर्ज तो है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. शव के गले पर कट का निशान और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान है.