Atiq Ahmad News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस ने अतीक के पूरे परिवार के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि जल्द ही अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाया जा सकता है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच अतीक को यूपी लाने के सवाल पर सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘यह प्रक्रिया है कि तफ्तीश कैसे चले, इस पर बोलने की जरूरत नहीं. लेकिन हमारी अपराध पर जीरो टॉलरेंस की प्रतिबद्धता है.’
ADVERTISEMENT
डिप्टी सीएम ने कहा, “प्रयागराज के मामले को गंभीरता से सरकार ने लिया है, जिस पर दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो रही है. कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ये साफ है.
अतीक के परिवार के आरोप पर डिप्टी सीएम ने कहा, “इसके पीछे जो भी लोग हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उन सब पर कार्रवाई की जाएगी और कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. हर अपराधी को डर लगता है, अपराध करते समय यह सोचना चाहिए कि यह यूपी है और यह कानून का राज है.” गौरतलब है कि अतीक की बहन आयशा नूरी ने आरोप लगाया था कि यूपी एसटीएफ उनके भाई अतीक और अशरफ का एनकाउंटर कर सकती है, लिहाजा उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाए. साथ ही आयशा नारी ने यह भी कहा था कि यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश से उनके परिवार को खतरा है.
यूपी में क्या एनकाउंटर पॉलिसी है? इस सवाल के जवाब में ब्रजेश पाठक ने कहा, “कोई एनकाउंटर पॉलिसी नहीं है. यदि कोई अपराधी पुलिस सुरक्षा में जब फायरिंग करता है और ऐसा कृत्य करेगा तो एनकाउंटर तो होते रहते हैं.”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘अतीक जो लाया जाएगा कि नहीं यह कोर्ट की प्रोसिडिंग पर निर्भर है और यह जेल और न्यायालय का विषय है. ऑर्डर के आधार पर सुरक्षित कार्रवाई होगी.’
गौरतलब है कि 24 फरवरी को को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की बुधवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्यवाही कर रही है.
ADVERTISEMENT