होली में घर जाने के लिए ना हों परेशान! रेलवे चलाएगा 4 जोड़ी और स्पेशल ट्रेंन, देखें शेड्यूल

उदय गुप्ता

02 Mar 2023 (अपडेटेड: 02 Mar 2023, 07:58 AM)

UP News: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि होली की नजदीकी…

UPTAK
follow google news

UP News: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि होली की नजदीकी तारीखों में दिल्ली, मुंबई और गुजरात की ओर से उत्तर प्रदेश-बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो रहा है. यूपी-बिहार के रहने वाले ऐसे लोग जो देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित बड़े शहरों में रोजी-रोटी के लिए नौकरी करते हैं, उनको होली का त्योहार मनाने के लिए घर वापसी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि भारतीय रेलवे होली के मद्देनजर लगातार नई-नई होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों के लिए 4 जोड़ी नई होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. अगर आपको होली में घर आने में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है तो हम आपको यहां पर 4 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की डिटेल दे रहे हैं, ताकि आपको होली का मनाने के लिए घर वापसी में दिक्कत ना हो.

यह भी पढ़ें...

 

सीपीआरओ ने कही ये बात

होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से अब तक 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में और 4 जोडी़ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 150 फेरे लगाए जाएंगे.

देखें होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • गाड़ी सं. 07051/07052 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-धनबाद-बोकारो-रांची के रास्ते)- 07051 सिकंदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल 4 मार्च, 2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 13.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर शनिवार को 13.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

 

  • गाड़ी सं. 08127/08128 शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-धनबाद-बोकारो-टाटा के रास्ते) – 08127 शालीमार-जयनगर होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को शालीमार से 14.50 बजे खुलकर मंगलवार को 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी सं. 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को जयनगर से 19.30 बजे खुलकर बुधवार को 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.

 

  • गाड़ी सं. 08183/08184 संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल (गोमो-गया-डीडीयू- वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते) – 08183 संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को संतरागाछी से 20.30 बजे खुलकर मंगलवार को 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 08184 बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल 08 मार्च, 2023 (बुधवार) को बलरामपुर से 21.30 बजे खुलकर गुरूवार को 23.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.

 

    follow whatsapp