Kanpur News: कानपुर शहर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को सोमवार को प्लॉट में आगजनी मामले को कोर्ट में पेश किया जाना था. इस मामले में चश्मदीद कनीज जेहरा की गवाही होनी थी, लेकिन आज कानपुर कोर्ट में वकील हड़ताल पर थे, इसलिए गवाही नहीं हो सकी. वहीं, इरफान सोलंकी के वकील ने कोर्ट को एक दरख्वास्त दी कि बार-बार महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट लाने ले जाने में इरफान सोलंकी को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके सभी मुकदमों में सुनवाई की जाए. आपको बता दें कि इरफान सोलंकी को जब पेशी पर महराजगंज से कानपुर लाया जा रहा था, तब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हम जानवर हो गए हैं…सरकार पेशाब भी नहीं करने देती.’ वहीं वापसी के समय इरफान सोलंकी ने कहा, ‘सरकार की मंशा साफ हो गई है कि वह हमारा इस्तीफा ही लेना चाहती है.’
ADVERTISEMENT
इरफान के वकील ने रखी ये मांग
कोर्ट में दी दरख्वास्त में इरफान के वकील ने कहा, “कुछ दिन बाद रमजान भी शुरू होने जा रहे हैं. इरफान धार्मिक मान्यताओं के साथ रोजा जरूर रखते हैं. ऐसे में उन्हें फिजिकल प्रेजेंस से छूट दी जाए और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनके सभी मुकदमों में सुनवाई की जाए.’ इरफान के वकील की मानें तो कोर्ट ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस एप्लीकेशन पर सकारात्मक रूप से विचार करते हुए उन्हें इसकी इजाजत दी जा सकती है.
अखिलेश यादव परिवार का हिस्सा हैं: इरफान सोलंकी
वहीं, इरफान से जब यूपी तक ने बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के बाबत मालूम है और उन्हें अल्लाह से न्याय की उम्मीद है. इसके साथ ही अखिलेश यादव पर सवाल पूछे जाने पर इरफान सोलंकी ने कहा कि ‘अखिलेश साथ हैं और इसमें कोई शक नहीं है. अखिलेश यादव परिवार का हिस्सा हैं.’ इरफान सोलंकी ने कहा कि ‘कानपुर की जनता, मेरी विधानसभा की जनता जानती है. मेरा वकील मेरा अल्लाह है. सब जानते हैं कि मेरे ऊपर लगाए गए मुकदमे सही हैं या फर्जी हैं. आप लोग मुझे साल 1996 से जानते हैं और आप सभी जानते हैं कि ये सारे मुकदमे मुझ पर कैसे लगाए गए हैं.’ वहीं पेशी पर आए इरफान के भाई रिजवान सोलंकी ने कहा कि मां की दुआ उनके साथ है और उन्हें न्याय मिलेगा.
वहीं, दूसरी तरफ इरफान की पत्नी द्वारा पिछली बार मुलाकात ना कराने को लेकर जो आरोप लगाए गए थे उसके मद्देनजर उनकी मुलाकात आज विधायक से करवाई गई, जिससे वो संतुष्ट भी दिखीं.
ADVERTISEMENT