फिरोजाबाद नगर निगम आरक्षण: UP की सबसे कम उम्र की मेयर नूतन के लिए खुशखबरी! जानें क्यों?

सुधीर शर्मा

• 03:43 PM • 30 Mar 2023

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को नगर निगमों के मेयर, नगर परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए अंतरिम आरक्षण…

UPTAK
follow google news

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को नगर निगमों के मेयर, नगर परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए अंतरिम आरक्षण सूची जारी कर दी. आपको बता दें कि आरक्षण की अंतरिम सूची जारी होने से फिरोजाबाद में कई दावेदारों को मायूसी हाथ लगी है, तो कई खुश हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 5 दिसंबर 2022 को जारी हुई आरक्षण सूची में फिरोजाबाद महापौर की सीट सामान्य के लिए आरक्षित की गई थी. मगर इस बार यह सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई है. फिरोजाबाद की सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित होने से वर्तमान मेयर नूतन राठौर के लिए सुखद खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की सबसे कम उम्र की मेयर नूतन राठौर को भाजपा अगर इस बार टिकट देती है, तो उनका फिर से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा. खबर में आगे जानिए यूपी की सबसे कम उम्र की मेयर नूतन राठौर की कहानी.

यह भी पढ़ें...

नूतन राठौर ने बनाया था इतिहास

नूतन राठौर ने साल 2017 में सुहागनगरी फिरोजाबाद के मेयर चुनाव में जीत का एक इतिहास बनाया था. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 5 दिसंबर 2017 को नूतन राठौर को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया था. प्रधानमंत्री ने उस समय नूतन के साथ फोटो भी ट्वीट किया था. आपको बता दें कि नूतन राठौर 2017 से पहले से राजनीति में नहीं थीं, उन्होंने एमबीए किया हुआ था. जब वह 30 वर्ष 3 माह की थी, तभी उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतार दिया था. उस समय मेयर का चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 30 वर्ष की थीं.

मिली जानकारी के अनुसार, नूतन राठौर की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई. उसके बाद एमजी कॉलेज से उन्होंने बीएससी की और फिर जीएलए मथुरा से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कर मैनेजमेंट की शिक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की. बता दें कि नूतन राठौर के पिता मंगल सिंह राठौर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं.

सबसे कम उम्र की मेयर बन इतिहास रच डाला!

फिरोजाबाद शहर की मेयर की सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित थी. इस सीट पर पांच सशक्त महिलाओं की दावेदारी थी. नूतन राठौर उस समय मात्र 30 साल 3 महीने की थीं और उन्हें राजनीतिक अनुभव भी नहीं था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें चुनाव में उतार दिया. अक्टूबर 2017 में हुए चुनाव में नूतन राठौर को 98928 वोट मिले और वह 42392 वोटों से जीत गईं. दूसरे नंबर पर रहीं AIMIM की मशरूम फातिमा को 56536 वोट मिले, तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की सावित्री देवी को 45917 वोट मिले.

राजनीति में कौन है आदर्श?

नूतन राठौर बड़े गर्व से कहती हैं कि वह पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई और पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को बार-बार सुनती हैं. उन्होंने कई बार विवेकानंद की पुस्तकों को भी पढ़ा है. वह बताती हैं कि पीएम मोदी और सीएम योगी के द्वारा लिए जा रहे निर्णय का प्रभाव उनके ऊपर है और वह अपना गुरु और आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मानती हैं.

8 निकायों में होने हैं चुनाव:

फिरोजाबाद जिले की बात करें तो यहां नगर निगम में 70 वॉर्ड हैं. शिकोहाबाद नगर पालिका में 25 वॉर्ड, टूंडला नगर पालिका में 25 वार्ड, सिरसागंज नगर पालिका में 25 वॉर्ड, एका नगर पंचायत में 25 वॉर्ड, जसराना नगर पंचायत में 11 वॉर्ड, फरिहा नगर पंचायत में 10 वार्ड और नव सृजित मक्खनपुर नगर पंचायत में 15 वॉर्ड हैं.

    follow whatsapp