UP Nagar Nikay Chunav LIVE: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान चल रहा है. इसी दौरान यूपी के गाजीपुर में भी वोटिंग जारी है. इसी दौरान गाजीपुर के डॉ एम.ए अंसारी इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसा्री के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान सिबगतुल्लाह अंसारी ने मीडिया से बात की और अपने भाइयों के लिए अपना दर्द बयां किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) की जीत का दावा भी किया.
ADVERTISEMENT
पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि अफजाल अंसारी के यहां न रहने का मलाल है. मगर जनता अब इसे मान चुकी है. इस बात का चुनावों में कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा.
‘तन्हाई में डाल दिया गया’
अंसारी ब्रदर्स के सबसे बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने इस दौरान अफजाल अंसारी को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर उन्हें जेल में तन्हाई में डाल दिया है. उन्हें जेल में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्हें मच्छरदानी की जरूरत है. उनकी सेहत खराब रहती है. हम लोगों से जो भी हो सकता है, वो हम लोग कर रहे हैं.
‘आगे कोर्ट भी जाएंगे’
इस दौरान सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि अफजाल की जो सांसद सदस्यता रद्द की गई है, उसको लेकर हम कोर्ट में जाएंगे. वह जल्द ही जनता के बीच होंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें जेल में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्हें मच्छर कांट रहे हैं. उन्हें मच्छरदानी नहीं दी जा रही है. हम कोर्ट में इसको लेकर भी याचिका दायर करेंगे.
मालूम हो कि हाल ही में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एस्ट (Gangster Act) में मुख्तार अंसारी को 10 साल और उनके भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद अफजाल अंसारी की सांसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी.
ADVERTISEMENT