ज्ञानवापी विवाद: कथित शिवलिंग को आगे भी सरंक्षित रखा जाएगा या नहीं? SC करेगा अहम सुनवाई

संजय शर्मा

• 06:24 AM • 10 Nov 2022

Gyanvapi Vivad: वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग…

UPTAK
follow google news

Gyanvapi Vivad: वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग क्षेत्र को सरंक्षित करने की याचिका पर जल्द सुनवाई की बात CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने मान ली है. CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले पर शुक्रवार को नई बेंच दोपहर तीन बजे के बाद सुनवाई करेगी.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट का ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिविलिंग क्षेत्र को सरंक्षित रखने का आदेश 12 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. मस्जिद के भीतर कथित शिवलिंग के संरक्षण और सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए अंतिम आदेश को आगे बढ़ाने की मांग की गई है. वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट शिवलिंग संरक्षण के आदेश को जारी रखने की मांग पर 11 नवंबर को दोपहर तीन बजे करेगा सुनवाई.

हिन्दू पक्ष की ओर से वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि ‘शिवलिंग संरक्षण का आदेश 12 नवंबर तक ही है, जो मई में सर्वोच्च अदालत ने दिया था.’

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष से पूछा कि 7/11 में निचली अदालत ने क्या आदेश दिया था? इस पर विष्णु शंकर जैन ने कहा कि ‘मुस्लिम पक्ष की याचिका निचली अदालत ने खारिज कर दी थी.’

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘संरक्षण को लेकर नई बेंच बनानी होगी. कल दोपहर तीन बजे नई बेंच मामले पर सुनवाई करेगी.’

वाराणसी: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस को जनमानस से जोड़ने के लिए एक मंच पर जुटे ये दिग्गज

    follow whatsapp