उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में फोलिक एसिड के टैबलेट्स एक तालाब में पड़े मिलने से हड़कंप मच गया है. यह सरकारी दवाई की गोलियां सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए भेजी गई थी. मामले में सीएमओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में बात कर जांच कराने को कहा है.
ADVERTISEMENT
CMO ने बताया कि यह गोलियां सरकारी स्कूलों में पांच से दस साल के बच्चों को हफ्ते में एक बार खिलाई जाती है. आयरन फोलिक एसिड की गोलियां मिलने का यह मामला मौदहा तहसील क्षेत्र में अरतरा गांव का है.
गांव में घुसते ही महामला तालाब में बड़ी तादात में यह गोलियां फेंकी गई हैं. तालाब के किनारे खड़े लोगों की जब इसपर नजर पड़ी तो उनमें से कुछ लोगों ने गोलियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कि बाद में वायरल हो गया.
स्कूलों में 5 से 10 साल के बच्चों को हफ्ते में एक बार दी जाने वाली गोलियां तालाब में किसने फेंकी, इसपर सीएमओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात कर जांच कराने की बात कही है.
हमीरपुर सीएमओ राम अवतार ने कहा कि यह गोलियां आयरन फोलिक एसिड का सप्लीमेंट है. संभवता यह दवाएं एक्सपायर हो चुकी होंगी, किसी स्कूल स्टाफ ने यह गोलियां तालाब में फेंकी हैं. फिर भी बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करके जांच कराई जाएगी.
ADVERTISEMENT