Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कार की छत पर बैठकर दो युवकों के स्टंटबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दोनों युवक हाईवे पर कार की छत पर बैठकर सफर कर रहे थे. इस दौरान युवकों के कार की छत पर बैठकर स्टंट करने का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर युवकों की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और नंबर के आधार पर कार का तीन हजार रुपये का चालान काट दिया है.
ADVERTISEMENT
अब तक ये सामने आया
बता दें कि यह मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में बावन रोड का है. यहां कार पर सवार दो युवकों के स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाईवे पर चलती कार की छत पर बैठकर दो युवक सफर कर रहे हैं. हाईवे पर चलती कार पर सवार युवकों के स्टंटबाज़ी करने का यह वीडियो होली के दिन यानी विगत 8 मार्च का बताया जा रहा है. यह वीडियो किसी ने बनाकर शेयर कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर कार पर सवार होकर स्टंटबाजी करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. पुलिस के मुताबिक कार लोनार थाना इलाके के न्योरादेव गांव के रहने वाले संदीप पुत्र विश्राम की है. ऐसे में कार के नंबर के आधार पर कार का ई चालान किया गया है. यातायात पुलिस ने स्टंटबाजी करने के इस मामले में कार मालिक का 3000 रुपये का चालान काटा है.
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र ने कहा, “यह मामला कोतवाली के बावन चुंगी क्षेत्र का है. इसमें कार पर दो युवक सवार होकर जा रहे हैं. इस प्रकरण की जानकारी की गई तो पाया गया कि यह कार न्योरादेव के संदीप की है. उक्त प्रकरण में यातायात विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई की जा रही। है अभी तीन हजार का चालान किया गया है.”
ADVERTISEMENT