Jayant Chaudhary News: दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय लोकदल का मंगलवार को वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ. इस अधिवेशन में देश भर से आए राष्ट्रीय लोक दल के बड़े-बड़े नेता और पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे.अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को चुना गया. यह फैसला सर्वसम्मति से किया गया. इस मौके पर जयंत चौधरी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें सिरोपा और तलवार भी भेंट की गई.
ADVERTISEMENT
जयंत चौधरी ने इस मौके पर एक बार फिर बीजेपी की केंद्र उत्तर प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया. जयंत चौधरी ने अपने भाषण में एक के बाद एक बार करके बीजेपी सरकार को खरी-खरी सुनाई. चौधरी ने कहा कि आज देश में किसान मजदूर और युवा परेशान हैं. किसानों और मजदूरों के लिए यह सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. आज किसानों को एमएसपी नहीं मिल पा रही है तो वहीं दूसरी और मजदूरों को मनरेगा और नरेगा जैसी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि नरेगा का बजट सरकार ने घटाकर कम कर दिया है जिससे आज मजदूरों की आय पर फर्क पड़ा है. जयंत चौधरी ने कहा कि आज किसानों को मिलने वाले यंत्रों के लोन को भी मिलने में काफी परेशानी हो रही है, जिसकी वजह से आज किसान ना ट्रैक्टर खरीद पा रहे हैं.
जयंत चौधरी ने कहा कि महंगाई की मार से जनता बेहाल है और सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने में लगी हुई है. जयंत चौधरी ने अपने अंदाज में कहा कि जिस तरह से उपचुनावों में लोगों ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल और उसके गठबंधन को पसंद किया है, उससे साफ हो जाता है कि 2024 में अब लोगों का मन बीजेपी की सरकार को उखाड़ने का हो चुका है.
जयंत चौधरी ने यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ता एक्शन मोड में हैं और हम इलेक्शन में एक बड़ा खेल करके दिखाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को रोजगार के नाम पर खाली पड़े पदों को भरना चाहिए, युवाओं को रोजगार देना चाहिए.
जयंत चौधरी के अलावा किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और कई अन्य RLD के नेताओं ने भी स्पीच दी और सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं, जयंत चौधरी ने बीबीसी के दफ्तर पर हुई रेड का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के सामने सवाल उठाता है उस पर सरकार रेड करवा देती है इस तरह का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ADVERTISEMENT