कानपुर देहात: वोटिंग के बीच बीजेपी के पूर्व विधायक बूथ के अंदर घुसे, लोगों ने खदेड़ दिया

सूरज सिंह

• 12:54 PM • 11 May 2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई. आरोप है कि वोटिंग के बीच पूर्व भाजपा…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई. आरोप है कि वोटिंग के बीच पूर्व भाजपा विधायक विनोद कटियार बूथ के अंदर घुस गए फिर क्षेत्रीय जनता ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान लोगों ने विनोद कटियार को जमकर गालियां भी दीं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो अमरौधा नगर पंचायत के ब्रज बिहारी इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. हालांकि, यूपीतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भोगनीपुर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक विनोद कटियार को क्षेत्रीय जनता ने बूथ के अंदर जबरन घुसने पर गाली-गलौज करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया. गुस्साए क्षेत्रीय लोगों ने पूर्व विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक विनोद कटियार को बूथ से बाहर निकाला.

बूथ के अंदर हंगामे की सूचना पर एडीएम प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, एसडीएम भोगनीपुर और एडिशनल एसपी राजेश पांडेय ने स्थानीय लोगों को शांत करवाया. ADM केशव नाथ ने बताया कि वो बूथ पर गए थे, तब ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. वहां कुछ लोगों ने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे, जिनको पुलिस ने अलग किया.

    follow whatsapp