कानपुर: रेलवे पुलिस के सिपाही ने विदेशी महिला के साथ की गलत हरकत, शिकायत पर हुआ ये ऐक्शन

सिमर चावला

• 12:53 PM • 02 Mar 2023

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रेलवे पुलिस के सिपाही पर विदेशी महिला के साथ…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रेलवे पुलिस के सिपाही पर विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आरोप है कि दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस में एक विदेशी महिला से रेलवे पुलिस के सिपाही जितेंद्र सिंह ने छेड़छाड़ की है. बता दें कि आरोपी सिपाही खुद ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात था.

यह भी पढ़ें...

विदेशी महिला से छेड़छाड़ का आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के मटसेना थाने के जसपुरा का निवासी सिपाही जितेंद्र करीब डेढ़ साल से सेंट्रल स्टेशन पर तैनात है. उसके ऊपर ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा है. आरोप है कि ड्यूटी के दौरान सिपाही ने विदेशी महिला से छेड़छाड़ की. महिला ने जीआरपी पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत पर एक्शन लेते हुए जीआरपी पुलिस ने फौरन आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी आर.के ने बताया, “विदेशी महिला को दिल्ली से अगरतला जाना था. तेजस एक्सप्रेस के कोच नंबर एक-1 में सफर वह यात्रा कर रही थी. इसी दौरान महिला के साथ घटना हुई. जब घटना हुई तब ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन के पास थी. महिला द्वारा शिकायत की गई थी. इसके बाद आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसका मेडिकल कराकर उसको जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp