उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कथित तौर पर अवैध संबंधों के रास्ते में रोड़ा बनने पर एक महिला ने अपने जेठ के साथ मिलकर अपने पति की साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी. उसके बाद पति के शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
आरोपी महिला और उसके प्रेमी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी और मृतक के भाई ने बताया कि हम दोनों शादी करना चाहते थे, इसलिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, घटना करारी थाना क्षेत्र के पीपर कुंडी गांव की है, जहां चरवा थाना क्षेत्र के मावली गांव के रहने वाले सूरज ईंट भट्ठे में काम करता था. 18 मई की रात को उसका शव झोपड़ी के अंदर लटकता मिला.
20 मई को मृतक की पत्नी ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके पति की हत्या ट्रैक्टर चालक और भट्ठा मालिक मूलचंद ने मिलकर की है. करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई है.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी और उसके बड़े भाई यानी जेठ से अवैध संबंध थे. इस बात की जानकारी पति को हुई तो वह पत्नी को अपने साथ लेकर करारी थाना क्षेत्र के पिपर कुंडी गांव ईंट भट्ठे में मजदूरी करने के लिए चला गया.
मगर महिला का आशिक अक्सर रात में प्रेमिका से मिलने आया करता था. इस बात की जानकारी होने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद की जानकारी महिला ने अपने आशिक को दी. दोनों ने मिलकर युवक को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. आरोपी प्रेमी रात को ईंट-भट्ठे पर आया और छोटे भाई को झांसे में लेकर अपने किए के लिए माफी मांगा. इसके बाद दोनों ने खूब शराब पी. नशे में धुत होकर महिला का पति सो गया. इसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी. फिर शव को ईंट भट्ठे की झोपड़ी में फांसी के फंदे पर लटका दिया.
महिला ने अपना जुर्म कबूल किया
जब पुलिस को महिला की गतिविधियों पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस की कड़ाई के आगे महिला टूट गई. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र में 20/5 को घटना घटित हुई थी, जिसमें एक मजदूर का शव फंदे से लटकते हुए भट्टे पर मिला था. मृतक के भाई और पत्नी में अवैध संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.
ADVERTISEMENT