लखीमपुर खीरी हिंसा: तबीयत में सुधार के बाद आशीष मिश्रा को जेल भेजा गया

भाषा

• 04:10 PM • 26 Oct 2021

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को तबीयत में सुधार होने पर मंगलवार…

UPTAK
follow google news

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को तबीयत में सुधार होने पर मंगलवार को दोबारा जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें...

जिला जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि तबीयत में सुधार होने के मद्देनजर आशीष को फिर से जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया है.

आशीष को पिछले रविवार को डेंगू के लक्षणों के बाद जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल के डॉक्टरों के एक पैनल ने जांच में उनकी रक्त शर्करा का स्तर भी ज्यादा पाया था.

सिंह ने बताया कि अब आशीष का जेल अस्पताल में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के पैनल के परामर्श के अनुरूप इलाज किया जाएगा.

बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में आशीष और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.

लखीमपुर खीरी हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में भी गिरफ्तारी शुरू, 2 अरेस्ट

    follow whatsapp