लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस 45 सेकंड के वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए इसे ‘लखीमपुर खीरी ‘नरंसहार’ का ओरिजिनल वीडियो बताया है.’ संयुक्त किसान मोर्चा के अलावा बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हत्या से प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता.’
ADVERTISEMENT
वरुण गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि निर्दोष किसानों के खून के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए. उन्होंने मांग की है कि किसानों के पास ‘अहंकार और क्रूरता’ का संदेश जाए, उससे पहले न्याय दिया जाना चाहिए.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी किया गया वीडियो 45 सेकंड का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे से आ रही गाड़ियां प्रदर्शनकारियों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही हैं. आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद एक-एक करके इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो के अलग-अलग दावे हैं. हालांकि अब यह मामला सब-ज्यूडिश है और वीडियो की समय प्रासंगिकता और प्रामाणिकता की जांच सरकारी एजेंसियों के जिम्मे है. यूपी तक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
हालांकि हम कथित तौर पर लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े वायरल वीडियो के रूप में सामने आए घटनाक्रम को आपके सामने पेश कर रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि उस दिन तिकुनिया में क्या हुआ था, उसकी एक तस्वीर आप देख पाएं.
ADVERTISEMENT