लखीमपुर खीरी केस: SKM का सरकार को अल्टीमेटम, ‘मंत्री को बर्खास्त कर अरेस्ट करो, वरना…’

यूपी तक

• 12:36 PM • 09 Oct 2021

SKM ने प्रदेश और केंद्र सरकार को 11 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कुछ मांगें रखी हैं. SKM ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में…

UPTAK
follow google news

SKM ने प्रदेश और केंद्र सरकार को 11 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कुछ मांगें रखी हैं. SKM ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की है. SKM की तरफ से केंद्रीय मंत्री पर वैमनस्य फैलाने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा SKM ने इस मामले में मंत्री के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा समेत अन्य की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. SKM की तरफ से ऐलान किया गया है कि 12 अक्टूबर को यानी मृतक किसानों के अंतिम अरदास (भोग) के दिन को देशभर में अब शहीद किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. SKM ने देशभर के किसानों और किसान संगठनों को 12 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में मृतक किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होने की अपील भी की है.

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता योगेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने ही यह साजिश शुरू की और मामले में दोषियों को भी बचा रहे हैं. किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने दावा किया कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ हिंसक रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम हिंसा की राह पर नहीं जाएंगे.’’

अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत

SKM की तरफ से प्रदेश और केंद्र सरकार को 11 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है. SKM ने ऐलान किया है कि अगर तबतक ये मांगें पूरी नहीं हुईं, तो SKM राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा. SKM ने कहा है…

’12 अक्टूबर के बाद यूपी के हर जिले और देश के हर राज्य में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी.’

’15 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर किसान विरोधी बीजेपी सरकार के सिंबल के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं का पुतला फूंका जाएगा.’

’18 अक्टूबर से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको अभियान चलेगा.’

’26 अक्टूबर को किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा लखनऊ में महापंचायच का आयोजन किया जाएगा.’

(भाषा और एजेंसियों के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp