शिकायत लेकर पहुंची पत्नी, पति ने थाने के बहार ही खाया ‘जहरीला पदार्थ’, किया हाईवोल्टेज ड्रामा

नाहिद अंसारी

27 Feb 2023 (अपडेटेड: 27 Feb 2023, 10:46 AM)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक महिला अपने पति की शिकायत…

शिकायत लेकर पहुंची पत्नी, पति ने थाने के बहार ही खाया 'जहरीला पदार्थ', किया हाईवोल्टेज ड्रामा

शिकायत लेकर पहुंची पत्नी, पति ने थाने के बहार ही खाया 'जहरीला पदार्थ', किया हाईवोल्टेज ड्रामा

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक महिला अपने पति की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची, तो थाने के बाहर खड़े पति ने शिकायत से डरकर जहरीला पदार्थ खा लिया. थाने के बाहर हंगामा होता देख पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में शख्स का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

आपको बता दें कि यह पूरा मामला महोबा जिले के पनवाड़ी थाना कस्बा का है. यहां मोहल्ला पठानपुरा निवासी विष्णु श्रीवास का अपनी पत्नी नीलू से घरेलू कलह के चलते विवाद हुआ था, जिसमें विष्णु ने अपनी पत्नी नीलू के साथ कथित तौर पर मारपीट कर दी. इस मारपीट के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ पनवाड़ी थाने में शिकायत करने पहुंची और पति द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत थाने में की गई. इसके बाद पुलिस ने शख्स को थाने बुलाया, तो शिकायत से डरे हुए आरोपी पति ने थाने के बाहर ही कथित तौर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और हंगामा करने लगा.

शख्स द्वारा जहरीला पदार्थ खाने से मची अफरा-तफरी

थाने के बाहर हंगामा और शोर-शराबा सुनकर जब पुलिस बाहर पहुंची तो देखा कि आरोपी पति ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है. इसके बाद तत्काल पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि थाने के बाहर कथित जहरीला पदार्थ खाकर पति ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया.

पुलिस ने कही ये बात

इस मामले को लेकर सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने कहा कि ‘पति की मारपीट से परेशान पीड़िता थाने में शिकायत करने आई थी. पत्नी द्वारा पुलिस में शिकायत किए जाने से डरे हुए व्यक्ति ने थाने में आने से पहले ही जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया और थाने के बाहर हंगामा करने लगा. पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.’

    follow whatsapp