मेरठ: शादी के अगले दिन ही दुल्हन नकदी और जेवरात लेकर फरार, दूल्हे के उड़े होश

उस्मान चौधरी

09 Apr 2023 (अपडेटेड: 09 Apr 2023, 04:57 PM)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शादी के अगले दिन ही दुल्हन हजारों रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई. नई नवेली दुल्हन…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शादी के अगले दिन ही दुल्हन हजारों रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई. नई नवेली दुल्हन शादी की अगली रात को मोटरसाइकिल पर किसी के साथ भाग गई. फिलहाल ठगे गए ससुराल वालों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामला मेरठ के थाना रोहटा के रोहटा गांव का है.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानें पूरा मामला

दरअसल, रोहटा गांव के रहने वाले आशीष पुत्र राजवीर सिंह की शादी नहीं हो पा रही थी. उसकी उम्र लगभग 42 साल हो चुकी है. आशीष के परिजन आशीष की शादी को लेकर परेशान थे और लगातार वह शादी के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन आशीष की शादी नहीं हो पा रही थी. आशीष के पिता राजवीर सिंह और उसकी माता दोनों ही दिव्यांग हैं.

बिचौलिए ने दिखाई लड़की

आशीष के परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों से शादी के लिए कह रखा था. इसी बीच आशीष के एक रिश्तेदार ने उत्तरखंड हल्द्वानी के एक बिचौलिए का नाम बताया और कहा कि वह शादी करा सकता है. बिचौलिए ने आशीष और उसके परिजनों को सीमा नाम की लड़की दिखाई, जो कि हल्द्वानी की रहने वाली थी.

रात को नकदी और जेवर लेकर फरार

आशीष के परिजनों को लड़की पसंद आ गई और 5 अप्रैल को हल्द्वानी में दोनों की शादी हो गई. दुल्हन पूरे रीति-रिवाज के साथ ससुराल पहुंच गई. सीमा एक रात अपनी ससुराल में रही और अगले दिन यानी 6 अप्रैल की रात को नगदी और गहने लेकर फरार हो गई. दुल्हन सीमा के भागने की खबर लगते ही हल्ला मच गया. मोहल्ले के लोगों ने ढूंढा और पूछताछ में पता चला कि दुल्हन बाइक पर किसी के साथ जाती नजर आई थी. इसके बाद आशीष के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस दुल्हन सीमा को ढूंढने में लगी है.

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना क्षेत्र रोहटा में एक रोहटा गांव है, जहां के रहने वाले आशीष की शादी हल्द्वानी उत्तराखंड की रहने वाली सीमा के साथ हुई थी. 5 अप्रैल को शादी हुई थी और 6 अप्रैल को सीमा इनके घर आई थी. 6 अप्रैल की रात को दुल्हन सीमा कुछ पैसे और गहने लेकर फरार हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp