देशभर में जहां लोग दीपावली के पर्व पर घरों को रोशन कर मिठाई बांट कर खुशियां मनाते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कई ऐसे गांव हैं, जहां लोग दीपावली के दिन शोक मनाते हैं. इस दिन ग्रामीण घरों में दीपक नहीं जलाते और न ही कोई जश्न मनाते हैं.
ADVERTISEMENT
जिले के मड़िहान तहसील के राजगढ़ इलाके में अटारी गांव और उसके आसपास बसे लगभग आधा दर्जन गांवों में लगभग आठ हजार की संख्या में चौहान समाज के लोग दीपावली के दिन शोक मनाते हैं. सैकड़ों साल से पीढ़ी दर पीढ़ी में यह अनोखी परंपरा आज तक चली आ रही है.
दरअसल, चौहान समाज के लोग खुद को अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का वंशज बताते हैं. उनका मानना है कि दीपावली के दिन ही मुहम्मद गोरी ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की हत्या की थी. उनके शव को गंधार ले जा कर दफनाया गया था. इसलिए इस समाज के लोग हर साल दीपावली के दिन को शोक के रूप में मनाते हैं.
अटारी गांव में चौहान समाज के अध्यक्ष धनीराम का कहना है, “हमारे पूर्वज को इसी दिन मुहम्मद गोरी ने मारा था. इसलिए इस दिन को हम लोग घरों में कोई रोशनी नहीं करते हैं और शोक मनाते हैं. हम लोग दीपावली के बजाय एकादशी (देव दीपावली) के दिन दीपावली मनाते हैं. उस दिन घरों को रोशन करते हैं.”
रामपुर: महिला रसोइयों को 4 महीने से नहीं मिला मानदेय, सरकार से पूछा, कैसे मनाएं दिवाली?
ADVERTISEMENT