नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इसके पास से बैग में आभूषण मिले थे और ये लूट के मामले में फरार चल रहा था. जब घायल होने के बाद पुलिस बदमाश को उठाने गई थी तो बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. बदमाश कहने लगा, “माफ कर दीजिए. अब नोएडा दोबारा नहीं आऊंगा.” अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का भी बयान सा्मने आ गया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नोएडा में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये फर्जी एनकाउंटर है. दरअसल अखिलेश यादव से पूछा गया कि एनकाउंटर के बाद नोएडा पुलिस से अपराधी कह रहे हैं की अब नोएडा नहीं आएंगे? इस पर अखिलेश यादव ने कहा, “ये फर्जी एनकाउंटर है और देखना बहुत सारे पुलिस अधिकारी समय आने पर जेल जाएंगे.”
बदमाश ने जोड़ो थे हाथ
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम थाना सेक्टर-58 पुलिस, डी पार्क सेक्टर 62 के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध युवक पुलिस को आता दिखा. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल बदमाश को जब पुलिस उठाने पहुंची तो बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. बदमाश कहने लगा, “माफ कर दीजिए. अब नोएडा दोबारा नहीं आऊंगा.”
ADVERTISEMENT