बदमाश ने एनकाउंटर में घायल होने के बाद जोड़े थे पुलिस के सामने हाथ, अखिलेश ने मुठभेड़ पर ही उठा दिए सवाल

भूपेंद्र चौधरी

• 09:06 AM • 24 Feb 2023

नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया था. मिली…

UPTAK
follow google news

नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इसके पास से बैग में आभूषण मिले थे और ये लूट के मामले में फरार चल रहा था. जब घायल होने के बाद पुलिस बदमाश को उठाने गई थी तो बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. बदमाश कहने लगा, “माफ कर दीजिए. अब नोएडा दोबारा नहीं आऊंगा.” अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का भी बयान सा्मने आ गया है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नोएडा में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये फर्जी एनकाउंटर है. दरअसल अखिलेश यादव से पूछा गया कि एनकाउंटर के बाद नोएडा पुलिस से अपराधी कह रहे हैं की अब नोएडा नहीं आएंगे? इस पर अखिलेश यादव ने कहा, “ये फर्जी एनकाउंटर है और देखना बहुत सारे पुलिस अधिकारी समय आने पर जेल जाएंगे.”

बदमाश ने जोड़ो थे हाथ

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम थाना सेक्टर-58 पुलिस, डी पार्क सेक्टर 62 के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध युवक पुलिस को आता दिखा. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल बदमाश को जब पुलिस उठाने पहुंची तो बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. बदमाश कहने लगा, “माफ कर दीजिए. अब नोएडा दोबारा नहीं आऊंगा.”

 

    follow whatsapp