अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी चर्चा तेज है. नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने की बात कही गई है.
ADVERTISEMENT
बलवीर गिरि इस समय निरंजनी अखाड़े के उप महंत हैं और हरिद्वार स्थित बिल्केश्वर महादेव मंदिर की व्यवस्था का संचालन करते हैं. महंत नरेंद्र गिरि जब अपने शिष्य आनंद गिरि से नाराज हो गए थे तो उन्होंने 10 वर्ष पहले जो वसीयत आनंद गिरि के नाम की थी, उसको रद्द कर दिया था. नरेंद्र गिरि ने उस वसीयत के स्थान पर बलवीर गिरि के नाम पर वसीयत कर दी थी.
बलवीर गिरि उत्तराखंड के निवासी हैं और 2005 में वह संत बने थे. बलवीर गिरि 2019 से बिल्केश्वर महादेव मंदिर की व्यवस्था देख रहे हैं. महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद वह प्रयागराज पहुंचे हुए हैं.
बता दें कि नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को प्रयागराज स्थित अपने बाघंबरी गद्दी मठ में मृत मिले थे. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक ”सुसाइड नोट” भी मिला है. इस बीच मामले की जांच के लिए प्रयागराज पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया है.
”फोटो वायरल कर देगा आनंद गिरि”, नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में क्या-क्या लिखा है?
ADVERTISEMENT