नोएडा: छेड़छाड़ के बाद युवती को दी रेप की धमकी? एक गिरफ्तार, तीन फरार

अरुण त्यागी

• 02:29 PM • 15 Jan 2024

नोएडा में एक युवती के साथ पहले कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई फिर रेप करने की धमकी दी गई.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती के साथ कथित तौर पर छेड़खानी की घटना सामने आई है. सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में मनचलों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की और युवती को रेप करने की धमकी दी. इन मनचलों से परेशान होकर युवती ट्रेन छोड़कर ऑटो में जा बैठी, जहां पर उन्होंने ऑटो में भी युवती के साथ छेड़छाड़ की. युवती ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

दरसअल, पीड़िता ने शिकायत में लिखवाया है कि वह खुर्जा से गाजियाबाद ट्रेन द्वारा नौकरी के लिए रोजाना जाती है. चार लड़के करीब एक महीने से उसे ट्रेन में परेशान कर रहे थे. वह रोजाना उसपर अश्लील फब्तियां कसते थे, जिससे वह परेशान थी लेकिन वह कुछ कह नहीं पाती थी. इस शनिवार को जब युवती अपनी ड्यूटी जा रही थी तब भी उन लड़कों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और अश्लील कमेंट करने लगे.

आरोप है कि इन सब से परेशान होकर युवती ट्रेन से उतरकर ऑटो में जा बैठी. वह चारों मनचले इतने पर भी नहीं माने और उन्होंने ऑटो में जाकर भी युवती को परेशान करना शुरू कर दिया. चारों मिलकर युवती से छेड़छाड़ करने लगे और आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने युवती को रेप करने की धमकी भी दी. इस पूरे वाकये से युवती परेशान हो गई और उसने पुलिस को कॉल कर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान हितेश के रूप में हुई है, जो कि बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के खानपुर का रहने वाला है.

पुलिस ने क्या कहा?

ईकोटेक 3 थाना प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि एक युवती के द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत की गई. इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow whatsapp