Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे के सेवन से 17 लोग बीमार पड़ गए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पेट में दर्द और डायरिया की शिकायत के बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि नवरात्रि में उपवास तोड़ने के लिए कुट्टू के आटे से बनी रोटी का सेवन किया जाता है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कही ये बात
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया, “हमें सूचना मिली कि मोदीनगर इलाके में बुधवार रात कुट्टू के आटे के सेवन के बाद 17 लोग बीमार पड़ गए. इन सभी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है.”