उमेश पाल हत्याकांड: BJP सांसद सुब्रत पाठक बोले, ‘गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो आश्चर्य नहीं’

यूपी तक

01 Mar 2023 (अपडेटेड: 01 Mar 2023, 12:17 PM)

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच प्रदेश…

सांसद सुब्रत पाठक और अतीक अहमद

सांसद सुब्रत पाठक और अतीक अहमद

follow google news

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच प्रदेश सरकार भी ऐक्शन मोड में आ गई है. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और एक सरकारी सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही हैं. इसी दौरान कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें...

सुब्रत पाठक ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से इस बाबत एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है. याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है. और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा.’

बिकरु कांड वाले विकास दुबे की पलटी थी गाड़ी

आपको बता दें कि कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे का एनकाउंटर कुछ इसी स्टाइल में हुआ था. विकास दुबे को तब यूपी पुलिस मध्य प्रदेश से कानपुर ला रही थी कि तभी उनकी गाड़ी पलट गई. पुलिस के मुताबिक इसके बाद विकास दुबे ने भागने और हमले की कोशिश की, जिसे बाद में मार गिराया गया. कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक इसी एनकाउंटर का जिक्र अपने ट्वीट में कर रहे हैं.

अतीक अहमद और उनके करीबी पुलिसिया कार्रवाई के निशाने पर

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर कर चुकी है. अब आरोपियों की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाए जाने की तैयारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई में अतीक के करीबी पर भी गाज गिर रही है.

उमेश पाल और यूपी पुलिस (UP Police) के सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में अतीक अहमद, उसकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उमेश पाल, साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह थे. इस मामले में अतीक पर आरोप था, जिसकी सुनवाई चल रही थी.

    follow whatsapp